प्रथम झलक
दीपक जैन :- 15/12/2019 को पूर्वांचल भवन परिषर की जमीन अर्थला मेट्रो स्टेशन साहिबाबाद में महापौर गाजियाबाद श्रीमती आशा शर्मा ने नगर निगम की जमीन 1850 वर्ग मीटर दिया गया था उसी ज़मीन का भूमि पूजन हुआ स्थानीय सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन राज मार्ग राज्य मंत्री जनरल डॉ0 v k singh जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका शिलान्यास यस्यवी मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी एक वर्ष पहले महाकौथिक मेला में किये थे और वर्षो के पूर्वांचल वासियों का माँग मानते हुए जनरल साहब ने अपने एजेंडे में प्रमुखता से रखे है 15 लाख पूर्वांचल वासियों का सपना साकार किया है इसके लिए जनरल साहब को बहुत बहुत बधाई भूमि पूजन समारोह को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक पूर्वांचल समाज व निगम पार्षद पिंटू सिंह जी ने इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व सांसद श्री मनोज तिवारी जी ۔स्थानीय सांसद जनरल डॉ0 v k singh जी महापौर श्रीमती आशा शर्मा बिहार से विधायक व स्टार प्रचारक भाजपा श्री मिथिलेश तिवारी को निमंत्रण पत्र देकर बुलाये थे गाजियाबाद में छोटे बड़े पूर्वांचल के नाम से समितियाँ चलने वाले अध्यक्ष व पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र देकर बुलाये जिसमे राजाराम मौर्य ۔सुजीत तिवारी ۔बाबूराम सिंह ۔विनोद अकेला ۔c p सिंह ۔जय दीक्षित ۔अमन शर्मा ۔मंटू सिंह ۔कमलेश राय ۔बीरेंद्र मिश्रा प्रिंस मिश्रा संतोष मिश्रा गुड्डू पण्डे रामप्यारे यादव साधुराम ۔माधो तिवारी ۔संतोष भारती ۔डॉ अशोक शर्मा ۔युगल किशोर ۔डॉ रामध्यान येति ۔मनोज प्रसाद निराला पिंटू राय मोहन झा पुलक मंडल नथुनी सिंह राजेंद्र सिंह चंद्रशेखर सिंह अश्वनी सिंह भाजपा नेत्री अर्चना सिंह प्रीति चंद्र राय रेनू सिंह उज्जवला राय प्रियंका पण्डे कंचन तिवारी पूनम कौशिक जी ۔ उत्तराखंड महासंघ के अध्यक्ष व् पूर्व राज्यमंत्री श्री सच्चिदानंद शर्मा जी ड्यूटी मेयर श्री सुनील यादव जी नगर आयुक्त श्री दिनेश चंद्र सिंह जी अपर नगर आयुक्त श्री प्रमोद जी पार्षद श्री कृपाल सिंह पार्षद श्री ललित कश्यप पार्षद श्री सुरेंद्र सेन पार्षद श्री संजय सिंह पार्षद श्रीमति चम्पा माहौर (बसपा ) पार्षद वार्ड 1से श्रीमती द्रोपती देवी उनके बड़े पुत्र एडवोकेट श्री मुकेश कुमार जाटव दौलतराम जाटव खोड़ा नगर पालिका से दस सभासद भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बने और हजारो की संख्या में पूर्वांचल माता बहन भाइयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम् योगदान दिए भूमिपूजन समारोह को भव्य बनाने के लिए भोजपुरी संस्कृति कार्यक्रम को शर्मीला पण्डे &पार्टी ने अपनी भक्तिमय गानो से लोगो को मंत्रमुग्द किया सभा को सम्बोदित करते हुए जनरल साहब ने सभी को सम्मान करते हुए भव्य पूर्वांचल भवन बनाने के लिए संकल्प को दोहराया इस मौके पर श्री मनोज तिवारी जी अपने अंदाज में लोगो को सम्बोधित किया और बोले की जनरल साहब गाजियाबाद में पूर्वांचल के दो शेर को अपने पास रख रखे है एक पिंटू सिंह पार्षद और दूसरा राकेश तिवारी जी खासकर पिंटू सिंह पार्षद जिस तरीके से पूरा गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज को एक जुट किया है इसके लिए मै पिंटू सिंह को बहुत बधाई देता हूँ इस कार्यक्रम का व्यस्था को देखकर पूर्वांचल के सभी लोग कार्यक्रम संयोजक पिंटू सिंह जी को बधाई व सराहना किया इससे पहले निगम पार्षद पिंटू सिंह जी ने सभा में आये हुए मुख्य अतिथियों पार्षद गण पत्रकार बंधुओं नगर निगम के पदाधिकारियों महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा पूर्वान्चल अधिकारीयों माता बहन एवं भाइयो का आभार व्यक्त किया