🏃🏻♀🏃♂📝
प्रथम झलक
दिल्ली पुलिस के युवा कार्यक्रम के अंतर्गत थाना कल्याणपुरी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन मयूर विहार फेस वन के स्टेडियम में की गया।जिसमें लगभग 100 से अधिक बालक बालिकाओं ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में 3 आयु वर्ग के चरण बनाए गए थे। 12 से 15 , 16 से 18, 19से 21, सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए तीसरी पोजीशन प्राप्त करने वालों को ब्रोंज मेडल और सेकेंड पोजीशन वाले को सिल्वर मेडल और फर्स्ट पोजीशन वाले को गोल्ड मेडल दिया गया साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टी-शर्ट और कॉपी किताब भी वितरित की गई । इस प्रतियोगिता में डीसीपी ईस्ट श्री जसमीत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे।
युवा पढ़ेंगा खेलेगा और आगे बढ़ेगा