प्रथम झलक
हिमांशु जैन - पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र में त्रिलोकपुरी व पूर्वी दिल्ली न्यू अशोक नगर के निगम पार्षद की देखरेख में एमसीडी द्वारा सील किए गए मकानों को अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके अवैध निर्माण कराये जा रहे है निगम पार्षद द्वारा एमसीडी के कर्मचारियों जैसे J E एम एल मीणा व नई अशोक नगर के J E व एमसीडी के अधिकारियों द्वारा सीलिंग को अवैध रूप से तोड़कर उसमें अवैध मकानों को बनवाया जा रहा है जिसकी एवज में जनता से मोटी रकम ली जा रही है हालांकि न्यू अशोक नगर में हमे कोई सीलिंग का मामला देखने को नही मिला लेकिन अवैध निर्माण वहां भी खुलेआम हो रहे है जब समाजसेवी व पत्रकारों द्वारा इस अवैध कार्य पर सवाल करने पर निगम पार्षद व MCD JE एम एल मीणा ओर न्यू अशोक नगर के J E N फोन तक नहीं उठा रहे और सवालों से बचने की कोशिश कर रहे हैं प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र ने जब इस बारे में निगम पार्षद किरण वैद्य एम एल मीणा से बात करने की कोशिश की तो दोनों ही पक्ष जवाब देने में असमर्थ रहे लेकिन प्रथम झलक हिंदी समाचार पत्र इसकी सच्चाई को जनता के सामने उजागर करने की पूरी ईमानदारी से कोशिश करता रहेगा क्योंकि हम नरेंद्र मोदी जी की इमानदारी की छवि को धूमिल नहीं होने देंगे और यह हाल पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर निगम पार्षद वह एमसीडी कर्मचारियों का है जो कि अपने क्षेत्र में पहले तो सीलिंग करवाते हैं और करते हैं फिर बैक डोर से पैसा लेकर वही फीलिंग को तलवा कर अवैध रूप से उस मकान को बनवा दिया जाता है पूछने पर चुप्पी साध ली जाती है ऐसा सिर्फ एमसीडी नहीं पूर्वी दिल्ली के विधायकों का भी यही हाल है अवैध वसूली के चक्कर में पहले सील करवाते हैं बाद में बैक डोर से पैसा लेकर उसी सील को निर्माण को वैध कर देते हैं