भारत गैस में अब हो सकेगी व्हाट्सएप पर गैस बुक और गैस सिलेंडर का वर्तमान रेट देख सकेंगे |

प्रथम झलक


हिमांशु जैन दिल्ली :- भारत गैस निहाल गैस एजेंसी मयूर विहार  ने शुरू की एक सराहनीय पहल कोविड-19 जैसी महामारी के बीच जहां पूरा देश इस महामारी से परेशान है उसी को देखते हुए भारत गैस ने शुरू की व्हाट्सएप पर गैस बुकिंग की सुविधा और इस सुविधा से आप गैस  का  वर्तमान  दाम भी जान सकेंगे इमरजेंसी के लिए भी यह नंबर चालू रहेगा और भी कई सारी सुविधा  इस नंबर पर दी गई है जिससे लोगों को ना ही तो गैस बुक करने के लिए एजेंसी पर जाना होगा और ना ही कोई s.m.s. का खर्चा होगा बस आप निहाल गैस एजेंसी या भारत गैस एजेंसी के इस नंबर पर 1800224344 पर व्हाट्सएप के जरिए भारत गैस एजेंसी से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे बस आपको इस नंबर पर अपने  रजिस्टर्ड नंबर  से Hi लिख कर व्हाट्सएप पर भेजना है