रात के अंधेरे मे बिजली कर्मचारियों के लापरवाही से चोरों का आतंक जोरो पर

प्रथम झलक :- दिल्ली : सुनील मिश्रा 


गली न. 13 से कार हुई चोरी 


पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के वार्ड न. 4E न्यू अशोक नगर कालोनी मे बहुत सारे गलियों के बिजली के खम्भो मे बिजली न होने के कारण रात के अंधेरे मे चोरो का आतंक जोरो पर है और हाल ही में गली न. 13 से एक स्विफ़्ट कार चोरी हुई है देखा जा सकता है कि खन्भो के ऊपर बिजली बोक्स के आस पास कई तारो का जाल फ़ैला हुआ है जिससे कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ हादसा हो सकता है RWA भी अपनी जिम्मेदारी नही निभा रही है केवल राजनीति करके अपना चेहरा चमकाने का काम कर रही है ये समाज की समस्या को दूर करने का प्रबन्ध करना RWA का काम है यही नही कई जगह कूड़े के ढेर, सरपंच मार्केट मे नाली और नाले का बन्द होना, सडक पर सब्जी, फ़ल की ठेलियो और E रिक्शो द्वारा जाम के कारण रोजाना कालोनियो के निवासियो और गुजरने वाली गाड़ियों के चालको मे हमेशा से लडाई झगड़ा होता रहता है लेकिन न्यू अशोक नगर मे कालोनी के निगम पार्षद, हाल ही मे बने विधायक, और माननीय क्रिकेटर सांसद गौतम गंभीर सभी राजनीति करके महीने की सैलरी उठा रहे है कोई भी इस कालोनी की जनता की आर्थिक और सामाजिक असुविधाओं, अव्यवस्थाओ की ओर ध्यान नही देता! न ही कोई जनता से मिलने आता है न ही कोई समस्याओ को सुनता है यदि ये संदेश किसी भी जनप्रतिनिधि के पहुंचता है और पढता है तो क्रपया ध्यान देकर समस्याओं को दूर करने का कष्ट करें!